Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगी नयी कार

akhilesh_cabinet_meetingलखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक की। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट ने फैसला किया कि जिला पंचायत के अध्यक्षों को नयी कार मिलेगी. सीएम ने बैठक के बाद कहा कि विधवा पेंशन को 500 रूपये किया गया है। पूर्वांचल में बिजली सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही कैबिनेट बैठक में फ्री समार्टफ़ोन के लिए पंजीकरण के अनुमोदन का प्रस्‍ताव पास किया गया।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

—  जौनपुर में नया ऑडिटोरियम बनाने केे प्रस्ताव
– जसवंतनगर, भरथना पालिका का सीमा विस्तार होगा
– बाराबंकी की बेलहरा, मऊ की मधुवन नई नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव
– मेरठ की खिवाई और हर्रा नई नगर पंचायत बनेगी
– रामपुर में आसरा योजना को उद्यान विभाग देगा जमीन
– लॉयन सफारी इटावा में फैसिलिटेशन सेंटर का प्रस्ताव
– सीतापुर में आचार्य नरेन्द्र देव पार्क बनाने का प्रस्ताव
– फैजाबाद, हमीरपुर, हरदोई की नुज़ूल भूमि परिवहन विभाग को बस्ती जिले में विकास प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव
– भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को स्टांप शुल्क छूट मिलेगी
– केजीएमयू में ट्रामा सेंटर का विस्तार होगा
– निराश्रित महिलाओं की सहायता राशि बढ़ेगी
– उत्तर प्रदेश राज्य युवा नीति बनाने का प्रस्ताव
– गोमतीनगर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का प्रस्ताव
– पशु रोग निवारण की ऩई नियमावली बनेगी
– लाल बारादरी में वीथिकाओं के निर्माण का प्रस्ताव
– जौनपुर में 400 केवीए का बिजली स्टेशन बनेगा
– समूह ‘ग’ और ‘घ’ संविदा कर्मियों की नियमावली बनेगी
– गाजीपुर में ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव
– अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय को 200 करोड़ करने का प्रस्ताव
– बस्‍ती जिले में नए विकास प्राधिकरण बनेगा