Breaking News

जरदारी ने नवाज़ शरीफ़ से कहा: इस्तीफ़ा देकर ‘शेर की तरह’ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गुरुवार (6 जुलाई) को मांग की कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का ‘एक शेर की तरह’ सामना करना चाहिए.

जरदारी ने सांघर के खिप्रो में एक जनसभा से कहा, ‘शासकों को संयुक्त जांच दल (जेआईटी) से दिक्कत है, लेकिन यदि आपको (कार्यकाल पूरा करते हुए) कोई समस्या है तो आप (नवाज शरीफ) प्रधानमंत्री बदलकर नया प्रधानमंत्री ला सकते हैं क्योंकि (पीएमएलएन) के पास बहुमत है.’ उल्लेखनीय है कि शरीफ एवं उनका परिवार पनामा पेपर्स में हुए खुलासे के मद्देनजर विदेश में संपत्तियों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल के समक्ष पेश हुआ है.

जरदारी ने नवाज शरीफ से कहा, ‘मैं कहता हूं कि मियां साहिब शेर की तरह (बहादुर) बनिए क्योंकि उन्होंने (चुनाव में) अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए शेर का चिहन चुना है.’ जरदारी का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले शरीफ की बेटी मरियम शरीफ जेआईटी के सामने पहली बार पेश हुई थीं.