Breaking News

चीन में तीन लाख भ्रष्ट अफसरों को दी गई सजा

china-corruptionपेइचिंग। चीन में पिछले साल भ्रष्टाचार के दोषी करीब तीन लाख अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। यह जानकारी रविवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के शीर्ष अनुशासन नियामक ने दी।
इनमें से दो लाख को हल्की सजा दी गई और दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया। करीब 82 हजार अफसरों को बड़ी सजा दी गई और उनके पद घटा दिए गए। केंद्र से नियुक्त 10 अफसरों को सीपीसी आचार संहिता के उल्लंघन के जुर्म में गंभीर सजा दी गई और सीपीसी सेंट्रल कमिशन फॉर डिसिप्लिन इंस्पेक्शन ने उनको काफी नीचले पद पर तैनात कर दिया।

एक अफसर को चाइनीज पीपल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की जियांशी प्रांतीय कमेटी के उपाध्यक्ष पद से हटाकर प्रवेश स्तर के कर्मचारी के पद पर तैनात कर दिया गया। चीन के शीर्ष अनुशासनिक निरीक्षक वांग किशान ने सितंबर, 2015 में कहा था कि जितने लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो, उनमें हल्की सजा पाने वालों की संख्या अधिक होनी चाहिए, बड़ी सजा पाने वालों और डिमोट किए जाने वालों की संख्या कम होनी चाहिए और कानून तोड़ने के आरोप में मुकदमा झेलने वालों की संख्या और कम होनी चाहिए।