Breaking News

चीन में छिन सकती है 4 लाख लोगों की नौकरी

chin jobपेइचिंग। चीन में कच्चे स्टील के उत्पादन में कटौती करने से 4 लाख नौकरियों पर संकट पैदा हो सकता है। चीन की सरकारी मेटल इंडस्ट्री कंसल्टेंसी के मुताबिक इतने बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां छिनने पर सामाजिक अस्थिरता का माहौल पैदा हो सकता है। चीन में आने वाले दिनों में कच्चे स्टील के उत्पादन में 100 से 150 मिलियन टन तक की कटौती किए जाने की योजना है। इस कटौती को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। चाइना मेटालर्जिकल इंडस्ट्री प्लानिंग ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट से जुड़े ली शिनशुआंग ने कहा, ‘स्टील के उत्पादन में कटौती के चलते देश में 4,00,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी।’
शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक नौकरी गंवाने वाले लोगों को चीन सरकार आर्थिक मदद देने पर विचार कर सकती है। चीन सरकार इन दिनों अधिक उत्पादन को कम करने में लगी है और मजदूरों का बोझ भी कम कर रही है। पिछली तिमाही में चीन की विकास दर 25 सालों में न्यूनतम दर्ज की गई थी। स्वतंत्र चीनी विश्लेषक एंड्रयू कॉलियर ने कहा, ‘यह सकारात्मक संकेत है कि चीन की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे संतुलन स्थापित कर रही है। लेकिन हमें यह जानने के लिए इंतजार करना होगा कि आखिर में कितने लोगों की नौकरियां जाती हैं।’

सामाजिक अस्थिरता का खतरा

ली ने कहा कि चीन में अन्य कई सेक्टरों में भी जॉब छिनने का खतरा पैदा हो सकता है। इससे समाज में अस्थिरता का माहौल पैदा हो सकता है। ली ने कहा, ‘स्टील इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर जॉब छिनने से चीन में सामाजिक अस्थिरता का माहौल पैदा हो सकता है।’ एक इंटरव्यू में ली ने कहा कि इस संकट के चलते कुल 4 लाख लोगों की नौकरियां छिनने की आशंका पैदा हो सकती है। चीन का स्टील उत्पादन पिछले काफी समय से मंदी का सामना कर रहा है। साल 2015 में चीन के स्टील सेक्टर को 12 बिलियन डॉलर यानी करीब करीब 81,543 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।