Breaking News

‘चाय वाले’ की कैबिनेट में IAS, IPS के साथ ‘पंक्चर’ बनाने वाला भी

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक कभी अपने पिता के साथ साइकिल के पंक्चर बनाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे आज भी बजाज के पुराने हरे रंग के स्कूटर पर अपने शहर की गलियों में सफर करते हैं.

दलित समुदाय से आने वाले 63 साल के वीरेंद्र कुमार संघ, विहिप और भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने 1996 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था और इसके बाद अगले तीन लोकसभा चुनाव में भी सागर से जीत हासिल की.

लोकसभा सीट के नए परिसीमन के बाद वे टीकमगढ़ से चुनाव जीते. मध्य प्रदेश सरकार में वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार उनके जीजा हैं. खबर के मुताबिक, पिता से पंक्चर बनाना सीखने के बाद उन्होंने दुकान की जिम्मेदारी भी संभालना शुरू कर दिया. इस दौरान वे पढ़ाई भी कर रहे थे. उन्होंने अर्थशास्त्र में एमए और चाइल्ड लेबर में पीएचडी किया.

जेपी आंदोलन के दौरान वीरेंद्र 16 महीने जेल में भी रहे थे. वे कुल 6 बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. संसद की स्टैंडिंग कमेटी के भी वे सदस्य हैं.