Breaking News

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पुंछ, आतंकियों के निशाने पर था आर्मी कैंप, एक सुरक्षाकर्मी शहीद

jammul_geजम्मू। जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुंछ के आला मोहल्ले में आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक निजी इमारत को घेर लिया। इसके बाद आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने खबर है। आतंकियों की संख्या 2 से 3 के बीच बताई जा रही है। मुठभेड़ वाली जगह से 200 मीटर दूरी पर आर्मी का बिग्रेड हेडक्वार्टर है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों का निशाना आर्मी का बिग्रेड हेडक्वार्टर ही था।

वहीं कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई ताजा झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों की पहचान सायार अहमद शेख (25) और यावार अहमद (23) के रूप में हुई है। सरकार ने वहां सामान्य स्थिति बहाल करने में सहायता के लिए सेना को भेजा है। घाटी 64वें दिन भी बंद रही।