Breaking News

गैर-मराठियों को दिए नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को आग लगा दें एमएनएस कार्यकर्ता : राज ठाकरे

mnsमुंबई। करीब 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अगर इन ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे।

एमएनएस के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘अगर नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया तो अंदर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी। चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं।’

राज ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ माटी के लालों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए।