Breaking News

गुजरात में मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री पर जूता फेंका गया

नई दिल्ली। गुजरात के भावनगर में एक समारोह में हिस्सा ले रहे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर जूता उछाले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ता ने यह जूता उछाला.आरोपी को पकड़ लिया गया.

गुजरात में मोदी सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री मनसुख मंडविया पर जूता फेंका गया

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि वल्लभीपुर नगर निकाय के एक कार्यक्रम में मंडविया जब हिस्सा ले रहे थे, उसी समय उन पर जूता उछाला गया. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के भावनगर संयोजक भावेश पटेल ने मंडविया पर जूता उछाला था. हालांकि यह जूता मंत्री को नहीं लगा. बता दें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया भी भावनगर जिले से ही निर्वाचित हैं.

आपको बता दें कि गुजरात में पिछले काफी समय से आरक्षण के लिए पाटीदार आंदोलन चल रहा है. इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव भी है. चुनावों के दौरान पाटीदारों का आरक्षण एक बड़ा मुद्दा हो सकता है.