Breaking News

गठबंधन में पेच: कांग्रेस 120 सीटों पर अड़ी, अखिलेश 100 देने को तैयार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव के शुरुआती चरण के लिए नामांकन भरने का काम भी शुरू हो चुका है, वहीं सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर जद्दोजहद में हैं। शनिवार को कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एसपी सुप्रीमो और सूबे के सीएम अखिलेश से मुलाकात की। हालांकि, दोनों की बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 120 सीटों की मांग कर रही है, जबकि अखिलेश उसे 100 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं हैं।

दोनों दल आखिरी वक्त तक गठबंधन की कोशिश में हैं। शनिवार को ही दिल्ली में प्रियंका गांधी और कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद के बीच बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम प्रियंका गांधी अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर फोन पर बातचीत कर सकती हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी दिन भर गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत चली, लेकिन बात नहीं बन पाई। 403 सदस्यों वाले यूपी विधानसभा के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 11 फरवरी को है।