Breaking News

खून की दलाली: राहुल पर बरसे केजरी, कहा- मोदी का दें साथ

kejrial-newनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी पर ‘जवानों के खून की दलाली’ वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये वक्त देश के जवानों के साथ खड़ा होने का है। केजरीवाल ने कहा, ‘पूरे देश को राजनीतिक मतभेद दूर करके सेना के साथ खड़ा होना चाहिए। प्रधानमंत्री जी सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठा रहें हैं, उसके लिए हमें उनके साथ भी खड़े रहने की जरूरत है। इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।’

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा,’ मैं राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। इस समय हमें एकजुट रहने की जरूरत है। राहुल को दलाली जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर हमें सेना के साथ खड़ा रहने की जरूरत है।’

उधर अपने बयान पर बवाल बढ़ने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा,’ मैं सर्जिकल स्ट्राइक में पूरी तरह जवानों के साथ खड़ा हूं। लेकिन मैं सेना का इस्तेमाल राजनीतिक पोस्टरों और प्रॉपेगैंडा के तौर पर करने पर सहमत नहीं हूं।’

इससे पहले, राहुल के बयान पर BJP के संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी काफी अपरिपक्व हैं लेकिन उनके बयान से यह साफ हो गया है कि वह कितने बचकाने हैं।’ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘राहुल गांधी का कॉमेंट सीधे-सीधे हमारे शहीदों का अपमान है।’ बता दें कि बता दें कि राहुल के बयान पर शुक्रवार को BJP अध्यक्ष अमित शाह भी उन्हें जवाब देंगे।