Breaking News

केजरीवाल ने नोटबंदी की निंदा करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

resizemode-46नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र में नोटबंदी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में केजरीवाल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह केंद्र को डिमोनेटाइजेशन (विमुद्रीकरण) स्कीम को वापस लेने का निर्देश दें। केजरीवाल शुरुआत से ही नोटबंदी के खिलाफ रहे हैं। वह पीएम मोदी पर पेटीएम जैसी कंपनियों को नोटबंदी कर के फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगा चुके हैं।

सोमवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में नोटबंदी पर विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने का फैसला लिया गया था। सीएम ने मंगलवार को विधानसभा में नोटबंदी के खिलाफ बोलते हुए डिमोनेटाइजेशन करने के मोदी सरकार के तरीके की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने जिस तरह नोटबंदी का ऐलान किया, मैं उसकी निंदा करता हूं।’

विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नोटबंदी मामले पर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिस कारण शुरुआत में ही सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। असेंबली का स्पेशल सेशन कराने पर सफाई देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘देश और दिल्ली के अंदर इमरजेंसी के हालात पैदा हो गए हैं। इसलिए सत्र बुलाया गया है।’