Breaking News

कुछ ही घंटों में रियो ओलंपिक का उद्घाटन

rio2016पांच अगस्त को स्थानीय समय अनुसार रात आठ बजे रियो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह माराकैना स्टेडियम में शुरू होगा.

इस खेल आयोजन में 206 देशों की टीमें और एक शरणार्थी टीम 28 खेलों में दमखम आज़माने के लिए ब्राज़ील में हैं. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पर दुनियाभर के अरबों लोगों की निगाह होगी.

हालांकि ओलंपिक से पहले रूसी डोपिंग घोटाला, ज़ीका वायरस और शहरों की सुरक्षा, तैयारी और आयोजन स्थल से जुड़े मुद्दे ख़बरों में छाए रहे.

ब्राजील के रियो शहर में होने वाले ओलंपिक आयोजन कई तरह से अनूठे हैं. यह पहली बार है जब किसी दक्षिण अमरीकी देश में ओलंपिक हो रहा है.

रियो के चार जगहों पर खेलों के आयोजन हगों. ये चार जगहें हैं डियोडोरू, बारा, कोपाकबाना और माराकैना. माराकैना में फ़ुटबॉल का मशहूर स्टेडियम है.

इसी स्टेडियम में ओलंपिक का उद्घाटन और समापन समारोह होगा.

यहां मौजूद माराकैना ज़ीन्यू सबसे छोटा स्टेडियम है. यहां पर वॉलीबॉल खेलों का आयोजन होगा.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने घोषणा की है कि इस साल के रियो खेलों में शरणार्थियों की भी एक टीम होगी.

आईओसी ने 18 साल की युसरा मर्दीनी और रामी अनीस का नाम शरणार्थियों की टीम में शामिल कर लिया है.

ये सभी शरणार्थियों के लिए उम्मीदों का पैगाम था.

शरणार्थियों की टीम में 10 सदस्य हैं. जिसमें पांच दक्षिण सूडान,दो सीरिया,दो डीआर कांगो और एक इथियोपिया से खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

यह टीम ओलंपिक के झंडे के तहत हिस्सा लेगी.

206 देशों और शरणार्थियों की एक टीम इस ओलंपिक में शामिल है.

इस ओलंपिक में 28 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता होगी.

रियो ओलंपिक में 112 वर्ष बाद गोल्फ की वापसी हो रही है.

इस ओलंपिक पर रूस का डोपिंग विवाद,ज़ीका वायरस और रियो शहर की सुरक्षा व व्यवस्था से जुड़े विवादों की छाया पड़ चुकी है.

कहने को तो यह 31वां ओलंपियाड है लेकिन यह 28 वां ओलंपिक आयोजन है.

1916,1940 और 1944 में विश्व युद्धों के कारण ओलंपिक खेल नहीं हुए थे.

इस आयोजन में 300 डांसर और 5000 वालयंटियर्स शरीक हो रहे हैं.

रियो में 10500 खिलाड़ी 207 टीमों के तहत हिस्सेदारी कर रहे हैं. यह एक रिकॉर्ड है.

कोसावो और दक्षिण सूडान पहली बार ओलंपिक में शिरकत कर रहे हैं. रियो ओलंपिक में 554 खिलाड़ियों के साथ शामिल हुई अमरीका की टीम, सबसे बड़ी ओलंपिक टीम है तो 100 मीटर के धावक इटिमोनी के साथ शामिल हुऐ देश तुवालू की टीम सबसे छोटी है.

इस ओलंपिक में पहली बार वर्ष 2000 के बाद पैदा हुए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

नेपाल की 13 वर्षीय तैराक गौरिका सिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं.

गौरिका सिंह नेपाल की ओलंपिक जा रही सात सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

रियो ओलंपिक ऐसे समय में ब्राज़ील में आयोजित किए जा रहे हैं जब वहां राजनीतिक संकट और आर्थिक मंदी गहरा रही है.