Breaking News

किस तरह पति-पत्नी की दूरियों का कारण बनते हैं बच्चे

अक्सर यह देखा  सूना जाता है की कपल कई बार ऐसी शिकायतें करते हैं की बच्चा होने के बाद उनका रिश्ता अब पहल जैसा नहीं रहा, उनके बीच दूरियां बढ़ गई हैं  सब कुछ बोरिंग ही गया हैअक्सर शिकायतें सुनने को मिलती हैं की पार्टनर्स एक ही फ्लैट में रहने के बाद भी अजनबियों जैसा बर्ताव करते हैं यदि आप भी किसी बच्चे के माँ या बाप हैं,  इसी तरह की मुसीबत का सामना कर रहे हैं तो इसका कारण माँ या बाप बनना नहीं है इसका कारण हैं आप खुद यदि आप अपने पार्टनर के साथ सही बर्ताव करेंगे  अच्छा से रहेंगे तो आपका रिश्ता हमेशा सही चलेगा आज इस समाचारके माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसी कौनसी गलतियां हैं जो पति – पत्नी पैरेंट्स बनने के बाद करते हैं

Image result for किस तरह पति-पत्नी की दूरियों का कारण बनते हैं बच्चे

अलग-अलग परिवारों में पल-बढ़कर आप अलग-अलग संस्कारों को प्राप्त करते हैं विचारों संस्कारों की विभिन्नता के बाद भी आप एक-दूसरे को अपनाते हैं  साथ में ज़िन्दगी जीने का निर्णयकरते हैं इस विभिन्नता को अपने संबंध के बीच में ना आने दें क्योंकि यह ज़रूरी नहीं हैं कि जिस तरह से आपके पैरेंट्स ने आपकी परवरिश की हो, उसी तरह आपकी पत्नी भी रखे

आप यह न समझाएं कि आपकी माँ जैसे आपका ख्याल रखती थी, वैसा ही आपकी पत्नी को आपके बच्चे का रखना चाहिए अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा रखें  उसके तरीके को अपनाएं बच्चा सँभालने के तरीके के पीछे झगड़ना, आपके संबंध को कमज़ोर कर देता है  इससे आपके बच्चे पर भी गलत असर पढता है अपने पार्टनर के तरीके को समझने के साथ-साथ उन्हें अपने तरीके भी बताएं  किसी भी बात को नज़र अंदाज़ न करें