Breaking News

काबुल में आत्मघाती हमला, 20 की मौत

kabul-attackकाबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

यह विस्फोट देहमाजंग इलाके में हुआ, जहां सीमा और नागरिक व्यवस्था पुलिस बल के कैंप स्थित हैं। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर के जरिए बताया कि देहमाजंग चौराहे पर आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर नागरिक हैं।

किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला उस वक्त हुआ है जब औपचारिक शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों के बावजूद तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं।

तालिबान आतंकवादियों ने पिछले महीने काबुल में कई विस्फोट किए हैं, जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल है, जिसमें 7 पत्रकारों की मौत हो गई थी।