Breaking News

काटजू ने किया ट्वीट, BCCI अधिकारियों को नंगा करके खंभे से बांधकर 100 कोड़े मारने चाहिए

04katajuनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडय काटजू ने बीसीसीआई के मौजूदा बोर्ड पर टिप्पणी की है। लोढ़ा पैनल की सिफारिशों से बैकफुट पर खड़ी बीसीसीआई ने काटजू को सलाहकार नियुक्त किया था। काटजू ने लोढ़ा पैनल को ‘अमान्य’ करार दिया था।

मंगलवार सुबह खबर आई कि लोढ़ा पैनल के निर्देश पर बैंकों ने बीसीसीआई के खातों को फ्रीज कर दिया है। इस पर काटजू ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘यह बर्ताव काफी नहीं है। ऐसे नहीं मानेंगे। लोढ़ा को चाहिए कि वह BCCI अधिकारियों को निर्वस्त्र करके खंभे से बांधकर 100 कोड़े लगाएं।’

छह हफ्ते पहले ही काटजू ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में सुधारों को ‘असंवैधानिक और गैरकानूनी’ करार दिया था। अगस्त में ही जस्टिस काटजू ने बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच के सामने पुर्नविचार याचिका दायर करने को कहा था। इतना ही नहीं काटजू ने बोर्ड को नौ अगस्त को लोढ़ा कमिटी से मिलने से भी मना किया था।

7 अगस्त को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस काटजू ने मीडिया से कहा था- ‘सुप्रीम कोर्ट ने जो किया है वह असंवैधानिक और गैरकानूनी है। यह भारतीय संविधान के उसूलों का उल्लंघन है।’