Breaking News

ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अमेरिका को दी इंतकाम की चेतावनी

osamaदुबई। कभी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी रहे और अल-कायदा लीडर ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए अपने पिता की मौत का बदला लेने की बात कही है। ओसामा के बेटे ने ‘वी आर ऑल ओसामा’ नाम से एक ऑडियो मेसेज जारी कर यह चेतावनी दी है।

SITE इंटेलिजेंस ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मिनट के इस ऑडियो मेसेज को ऑनलाइन पोस्‍ट किया गया है। इसमें अमेरिका द्वारा साल 2011 में मार गए आतंकी ओसामा के बेटे हमजा बिन लादेन ने कहा, ‘फ‍िलिस्‍तीन, अफगानिस्‍तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और दुनिया के बाकी मुस्लिम देशों के लोगों के खिलाफ तुम्‍हारी दमनकारी नीतियों के लिए हम तुम्‍हें, तुम्‍हारे देश के भीतर और विदेश में निशाना बनाते रहेंगे।’

हमजा ने आगे कहा, ‘शेख ओसामा के लिए इस्‍लामिक नेशन की तरफ से इंतकाम, किसी एक शख्‍स के लिए इंतकाम नहीं है, बल्कि यह उन सभी के खिलाफ इंतकाम है जिन्‍होंने इस्‍लाम का अपमान किया है।’

बता दें कि अमेरिका ने मई 2011 में पाकिस्‍तान के एबटाबाद स्थित एक घर में खुफिया सैन्‍य अभियान चलाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। यह घर ओसामा का सुरक्षित पनाहगाह था।