Breaking News

ऑस्ट्रेलिया 100 रन के पार, बैली ने लगाई हाफ सेन्चुरी

finchपर्थ। सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया से मिले 310 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। जॉर्ज बैली (51) और स्टीवन स्मिथ (42) क्रीज पर हैं।

सरन ने किस-किस बैट्समैन को किया आउट…
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे डेब्यू स्टार बरिंदर सिंह सरन ने एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका दिया। फिंच 8 रन बनाकर आउट हुए। सरन ने कुछ ही देर बाद डेविड वॉर्नर को 5 रन के निजी स्कोर पर विराट के हाथों कैच आउट कराया।
– राेहित की सेन्चुरी, विराट की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया को 310 रन का टारगेट
इससे पहले रोहित शर्मा (171*) और विराट कोहली (91) की बेजोड़ बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 310 रन का टारगेट दिया है। रोहित ने 163 बॉल में 13 फोर और 7 सिक्स लगाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा (10) नॉट आउट लौटे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर (9) के जल्दी आउट होने के बाद रोहित-विराट ने 207 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को संभाल लिया।
FACTS…
पर्थ में टीम इंडिया ने 8 मैच में से 6 में जीत दर्ज की है।
रोहित की रिकॉर्ड चौथी सेन्चुरी
– शिखर धवन (9) को हेजलवुड ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।
– इसके बाद रोहित ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 122 बॉल में करियर की 9वीं सेन्चुरी लगाई।
– ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी सेन्चुरी है। इस दौरान रोहित ने 7 चौके और 3 सिक्स लगाए।
सेन्चुरी से चूके विराट
विराट कोहली कोहली को 91 रन के निजी स्कोर पर फल्कनर ने फिंच के हाथों कैच अाउट कराया। उन्होंने 97 बॉल में 9 चौके और एक सिक्स लगाए। रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 37.5 ओवर्स में 207 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद एमएस धोनी (18) को फल्कनर की बॉल पर बॉलैंड ने कैच किया।
इंडिया का स्कोर बोर्ड…
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा नॉट आउट 171 163 13 7
शिखर धवन कै. मार्श बो. हेजलवुड 9 22 1 0
विराट कोहली कै. फिंच बो. फल्कनर 91 97 9 1
एमएस धोनी कै. बॉलैंड बो. फल्कनर 18 13 1 1
रवींद्र जडेजा नॉट आउट 10 5 1 0
कौन है टीम में नया…
– बरिंदर सरन ने किया डेब्यू। इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर प्लेइंग इलेवन में शामिल।
– जोएल पेरिस और स्कॉट बोलैंड ने किया ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू।
– टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले शॉन मार्श को टीम में जगह नहीं मिली है।
रैंकिंग होगी दांव पर
– भारत को वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर बने रहने के लिए सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना जरूरी है।
– ऑस्ट्रेलिया (127 प्वाइंट) टॉप पर है। पांचों मैच हारने पर भी ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में टॉप पर बना रहेगा।
– 114 प्वाइंट के साथ भारत दूसरे नंबर पर है।
– अगर वह पांचों मैच हारता है तो वह न्यूजीलैंड के साथ (111 प्वाइंट) चौथे स्थान पर आ जाएगा।
टीमें…
– ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फल्कनर, स्कॉट बोलैंड, जोस हेजलवुड, जोएल पेरिस।
– भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, बरिंदर सरन, भुवनेश्वर कुमार और मनीष पांडे।