Breaking News

एसपी-बीएसपी के एक होने से बीजेपी को होगा नुकसान: रामदास अठावले

नई दिल्ली। 2019 में होने वाले चुनावों को लेकर केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. अठावले ने कहा है कि अगर एसपी और बीएसपी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ती है तो बीजेपी के लिए नुकसान होगा. रविवार को सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अठावले ने कहा,’ एसपी-बीएसपी के एक साथ आने से कुछ सीटों का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर चुनाव में लोगों की दिलचस्पी कम थी, ऐसे में एसपी-बीएसपी के एक साथ आने से बीजेपी चुनाव हारी. हालांकि उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के एक होने से बीजेपी को नुकसान होगा मगर 2019 में सरकार एनडीए की ही सरकार बनेगी.

मायावती को दिया था एनडीए में शामिल होने का ऑफर

ये कोई पहली बार नहीं है जब रामदास अठावले ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी अठावले ने इस तरह का बयान देते हुए कहा था एसपी और बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी को 25 से 30 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं अठावले मायावती को एनडीए में शामिल होने का न्यौता भी दे चुके हैं. अठावले ने कहा था कि अगर मायावती को दलितों की वाकई चिंता है तो उन्हें एनडीए का हिस्सा बन जाना चाहिए.