Breaking News

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक रूल्स हुए सख्त, बढ़ा जुर्माना

traffic-rulesलखनऊ। अगर आप उत्तर प्रदेश में मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव करते हैं तो आप पर 1,000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। राज्य सरकार ने जुर्माना राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी है।

इसके अलावा अगर तय उम्र से नीचे के लोग अगर ड्राइव करते हुए पाए गए तो उन्हें 500 रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे। पहले यह राशि 350 रुपये थी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की बात न मानने पर दिया जाने वाले जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया। स्टेट होम डिपार्टमेंट ने सभी रिवाइज्ड जुर्मानों का ड्राफ्ट का प्रस्ताव पेश किया है। नए नियम और जुर्माने कैबिनेट से अप्रूव होने के बाद लागू होंगे।

डीजीपी जावेद अहमद ने कहा,’हमने इस प्रस्ताव को प्रॉयरिटी पर लिया है और जल्द ही इसे लागू भी करेंगे।’