Breaking News
North Korean leader Kim Jong Un guides on the spot the underwater test-fire of strategic submarine ballistic missile in this undated photo released by North Korea's Korean Central News Agency (KCNA) in Pyongyang on April 24, 2016. KCNA/via REUTERS. ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. EDITORIAL USE ONLY. REUTERS IS UNABLE TO INDEPENDENTLY VERIFY THIS IMAGE. SOUTH KOREA OUT. TPX IMAGES OF THE DAY

उत्तर कोरिया ने की परमाणु परीक्षण रोकने की पेशकश

North Korean leader Kim Jong Un guides on the spot the underwater test-fire of strategic submarine ballistic missile in this undated photo released by North Korea's Korean Central News Agency (KCNA) in Pyongyang on April 24, 2016. KCNA/via REUTERS. ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. EDITORIAL USE ONLY. REUTERS IS UNABLE TO INDEPENDENTLY VERIFY THIS IMAGE. SOUTH KOREA OUT.           TPX IMAGES OF THE DAY

सिओल। उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ अपने सैन्य अभ्यास रोकता है तो वह भी अपने परमाणु परीक्षण रोक सकता है। पनडुब्बी मिसाइल परीक्षण की ‘सफलता’ के दौरान उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण रोकने पेशकश की है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पनडुब्बी से संचालित मिसाइल परीक्षण को सफल बताते हुए कहा कि उनका देश जहां चाहे दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर प्रहार कर सकता है।
किम जोंग ने पनडुब्बी से संचालित मिसाइल परीक्षण को सफल बताते हुए कहा कि उनका देश जहां चाहे दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर प्रहार कर सकता है। उत्तर कोरिया ने कहा, अगर अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ अपने सैन्य अभ्यास रोकता है तो वह भी अपने परमाणु परीक्षण रोक सकता है। वहीं अमेरिका और ब्रिटेन ने कहा कि कल का परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों का एक उल्लंघन है। दक्षिण कोरिया इस परीक्षण को विफल करार दे रहा है जबकि उत्तर कोरिया इसे सफल बता रहा है।

‘प्रतिरोधी क्षमता बनाये रखना देश का अधिकार’
इस बीच, न्यूयार्क में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सू योंग ने एक साक्षात्कार में परमाणु प्रतिरोधी क्षमता बरकरार रखने का अपने देश का अधिकार दोहराया। योंग ने कहा, “कोरियाई परमाणु प्रायद्वीप में परमाणु युद्धाभ्यास रोकें, तो हम भी अपने परमाणु परीक्षण बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने उनके देश को आत्मरक्षा के लिए परमाणु हथियार विकसित करने के लिए मजबूर किया है। योंग ने कहा कि जो लोग उत्तर कोरिया के निजाम के ढहने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए उनका बस यही कहना है–सांस नहीं रोकें।