Breaking News

उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवान और एक JCO शहीद

Untitled-3इंफाल। उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के 5 जवान और एक जेसीओ अधिकारी शहीद हो गए। यह हमला रविवार को मणिपुर के चंदेल जिले में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेंगशी और तुइयांग गांव के बीच हुए हमले के दौरान जवान और अधिकारी भूस्खलन की घटना का जायजा ले रहे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘असम राइफल्स के जवानों और जेसीओ की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। शहीदों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने असम राइफल्स के डीजी से इस बारे में बात की है और उन्होंने मुझे पूरी घटना से अवगत कराया है।’

हमले के बाद उग्रवादी अपने साथ जवानों की चार एके-47 राइफल्स, एक इंसास राइफल और एक एलएमजी राइफल उठा ले गए। घटना के पीछे कोरकॉम (CorCom) संगठन का हाथ बताया जा रहा है।