Breaking News

ईरान के मिसाइल परीक्षण से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दर्जनों कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल परीक्षणों को लेकर ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को ही संकेत दिया था कि ईरान पर पहले से अधिक सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. ईरान ने एक बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की है, हालांकि उसने परमाणु समझौते से संबंधित शर्तों के उल्लंघन से इनकार किया है.

ईरान द्वारा अमेरिका की चेतावनी को खारिज किए जाने के बाद ट्रंप ने आरोप लगाया था कि ईरान ‘आग के साथ खेल रहा है.’ ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘ईरान आग के साथ खेल रहा है- वे मानते नहीं हैं कि राष्ट्रपति ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे. मैं नहीं हूं.’

ईरान का कहना है कि उसकी मिसाइलें संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन नहीं हैं, क्योंकि वे सिर्फ रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं तथा उनको परमाणु हथियार ले जाने के सक्षम नहीं बनाया गया है.