Breaking News

ईरानी ने कहा-यूपी में महिलाएं केस दर्ज कराने जाती हैं तो थाने में होता है गैंगरेप

लखनऊ। यूपी में कैंपेन करने पहुंचीं स्मृति ईरानी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा कि सपा सरकार महिलाओं की अनदेखी करती है। जब महिलाएं पुलिस थानों में केस दर्ज कराने जाती हैं तो पुलिस वाले ही उनके साथ गैंगरेप करते हैं। भाजपा की घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किए गए वादों को बताने के लिए लखनऊ पहुंचीं स्मृति ईरानी ने सपा सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार  अगंभीर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यूपी में महिला मतदाताओं की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है।    मगर पुलिस में सिर्फ चार प्रतिशत ही महिलाएं हैं। यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक हजार महिलाओं की पुलिस जांच टीम बनाई जाएगी। ईरानी ने कहा कि सपा हर बार नौकरी का लालच देकर सरकार में आई है, लेकिन आज भी वो भर्तियों का लालच दे रही है। ईरानी ने कहा कि लड़कियों के स्कूल जाने पर रास्ते में छेड़छाड़ न हो इसलिए हम एंटी रोमियो दल बनाकर इसको रोकेंगे।