Breaking News

AAP के मंच से केजरीवाल पर विश्वास ‘बाण’- मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी विजय है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के 5 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय सम्मेलन में कुमार विश्वास को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी पूरी टीस शब्दों के माध्यम से निकाल कर रख दी। जिस वक्त कुमार विश्वास अपने शब्दों के माध्यम से अपनी ही पार्टियों के नेता पर निशाना साध रहे थे तो वहां मौजूद भीड़ जमकर तालियों से उनकी स्वागत कर रहे थे। एक तरफ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए अहंकार से बाहर निकलने की सीख दी तो दूसरी ओर खुद के पार्टी छोड़ जाने के कयासों पर भी खुलकर बोले।

महाभारत के चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए विश्वास ने पार्टी में अपने खिलाफ लोगों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘एक दिन 20-25 लोगों ने घेर कर मुझे कहा कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जाएगा कि हाथ जोड़कर भागोगे, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है।’

कुमार विश्वास ने कहा कि बीते 8 महीनों से मैं बोला नहीं हूं क्योंकि पीएसी की बैठक नहीं हुई। एक नैशनल काउंसिल हुई, लेकिन वक्ताओं में मेरा नाम नहीं था। बीते 7 महीने से हजारों कार्यकर्ताओं से मिलकर मैंने जाना कि 7 महीने से बोलने का अवसर न मिलने पर मुझमें इतनी बेचैनी है तो जो 5 साल से नहीं बोल पा रहे, उनमें कितनी बेचैनी होगी।

कुमार विश्वास ने अन्ना हजारे पर टिप्णी करने वाले अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना सधते हुए कहा कि आज कुछ लोग जो अन्ना हजारे की कृपा से ही चमके हैं, वे उन पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं। लेकिन, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं