Breaking News

‘आप’ सांसदों ने राजनाथ को कहा, हमारे एमपीलैड से ले लें पठानकोट ऑपरेशन पर खर्च हुआ पैसा

bhagwant-mannनई दिल्ली। केंद्र द्वारा पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान और उसके बाद अर्धसैनिक बलों की तैनाती पर आए 6.35 करोड़ रुपये का खर्च पंजाब सरकार से मांगे जाने की खबरों के बीच पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान और साधु सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि वह उनके सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कोष (एमपीलैड) से यह राशि ले लें।

गृहमंत्री को लिखे गए पत्र में लोकसभा में ‘आप’ के संसदीय दल के नेता मान ने कहा कि पंजाब पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा है। मान ने कहा, ‘पंजाब ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा त्याग किया है। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में न तो सिख रेजिमेंट और न ही पंजाब की झांकी को जगह मिली।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पंजाब को भारत का हिस्सा नहीं मानते या अगर आप पठानकोट आतंकवादी हमले को देश पर हमला नहीं मानते तो राज्य से एक सांसद के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप कृपया हमारे एमपीलैड कोष से 6.35 करोड़ रुपये ले लें।’