Breaking News

अवैध खनन के मामले में रिपोर्ट दर्ज के साथ आठ खाद्य दुकानों पर छापे

इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच-पड़ताल भी जारी है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि कल नापतौल निरीक्षक केएस ठाकुर और संजय चौहान ने आठ बड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की और पैकेटों पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं पाई गई इनमें पोरवाल डिपार्टमेंटल स्टोर 210, तिलक नगर मैन रोड, यहां पर दाल, मिश्री, ब्रेड पैकेट के सैम्पल भी लिए गए वहीं एक अन्य कार्रवाई कनाडिय़ा रोड में विवेकानंद स्थित उषातुल सुपर मार्केट में की गई यहां ड्रायफ्रूट्स के पैकेट पर नियमानुसार जानकारी अंकित नहीं मिली तो गोयल नगर बंगाली चौराहा स्थित हार्डवेयर विक्रेता ओम ट्रेडर्स, आनंद बाजार स्थित आनंद डिपार्टमेंटल स्टोर न्यू सियागंज स्थित बॉम्बे मशीन टूल्स हार्डवेयर की मार्स ट्रेडिंग कम्पनी एवं लसूडिय़ा क्षेत्र में एसडीए कम्पाउंड स्थित यूनिवर्सल सिरामिक पर टाइल्स के पैकेटों की जांच की गई। इसी तरह की कार्रवाई राधे इंटरप्राइजेस पर भी हुई। वहीं श्री बेड़ेकर के मुताबिक रेत, मुर्रम के अवैध खनन, परिवहन के मामले में भी कार्रवाई निरंतर जारी है। कल लवकुश चौराहा के पास गड्ढे खोदकर अवैध मुर्रम ले जाने वाले दो ट्रक जब्त करवाए और एक अन्य प्रकरण हीरा नगर थाना क्षेत्र में भी रेत परिवहन का पकड़े जाने पर इस मामले में भी एफआईआर दर्ज करवाई गई चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर खनीज परिवहनों की आकस्मिक जांच के दौरान ट्रक क्र. एमपी 66 एच 1527 खनीज मुर्रम भरकर ले जा रहा था। 27 हजार रुपए की पेनल्टी के अलावा हीरा नगर थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।