Breaking News

अपने बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी टोमेटो पास्ता

सभी बच्चे पास्ता खाना बहुत पसंद करते हैं पास्ता बनाने के लिए बहुत सारे उपायों का प्रयोग किया जाता हैकई बच्चों को कम स्पाइसी पास्ता खाना पसंद होता है आज हम आपको टोमेटो पास्ता की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जो खाने में बहुत टेस्टी होता है यह आपके बच्चे को भी बहुत पसंद आएगा, तो आइए जानते हैं टेस्टी टेस्टी टोमेटो पास्ता की रेसिपीImage result for अपने बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी टोमेटो पास्ता

सामग्री

कटे टमाटर- 400 ग्राम ,व्हाइट पास्ता- 350 से 400 ग्राम,टमाटर की प्यूरी- 1 टेबलस्पून ,लहसुन की कलियां – 2 से 3 हरे ऑलिव्स- गोल कटे ,नमक  मिर्च स्वादानुसार,आलिव तेल आवश्यकता अनुसार,धनिया  नींबू स्लाइस सजावट के लिए

2- अब एक दूसरे बर्तन में पानी डालकर गर्म करें जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें नमक  पास्ता डालकर उबालेंअब इसे एक छन्नी में डालकर छान लें, जिससे इसका सारा पानी निकल जाए

3- जब टमाटर प्यूरी गाढ़ी हो जाए तो इसमें पास्ता डालकर अच्छे से मिक्स करें अब इसमें कटे हुए ऑलिव्स को डालकर अच्छे से मिला लें

4- लीजिए बच्चों का स्पेशल टोमेटो पास्ता रेडी है अब इसे निंबू की स्लाइस  धनिया के साथ गार्निश करें