Breaking News

अनुशासनहीनता के आरोप में मुलायम ने अखिलेश को भेजा कारण बताओ नोटिस

sp-karan-batao-noticeलखनऊ। समाजवादी पार्टी (एसपी) में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिता, पुत्र और चाचा की लड़ाई अब खुले में आ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र और यूपी के सीएम अखिलेश सिंह यादव को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुलायम ने अखिलेश से पूछा है कि किस अधिकार से उन्होंने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ अपनी सूची जारी की है? अखिलेश के अलावा रामगोपाल यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अखिलेश के सूची जारी करने को अनुशासनहीनता मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं अखिलेश का साथ देने की वजह से रामगोपाल को नोटिस दिया गया है। रामगोपाल को दिए नोटिस में पूछा गया है कि आपने कहा है कि अखिलेश मुलायम से बेहतर पार्टी चला सकते हैं, जो पूरी तरह अनुशासनहीनता का मामला है।
View image on Twitter

 गौरतलब है कि पार्टी की तरफ से अधिकृत सूची में अपने वफादारों का टिकट कटने से नाराज अखिलेश ने 235 उम्मीदवा%B