Breaking News

अखिलेश ने मुलायम के घर भेजवाया हलफनामा

अखिलेश गुट की चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावेदारी से आयोग को अवगत कर दिया गया है। समर्थित एमपी, एमएलए और एमएलसी का हलफनामा सौंप दिया गया है।

प्रोफेसर ने बताया कि अखिलेश यादव के समर्थन में दिए गए शपथपत्र की एक कॉपी मुलायम सिंह यादव के आवास 16 अशोक रोड पर पहुंचा दी गई है। यह काम उनके वकीलों ने किया लेकिन उसे लिया नहीं गया।

बताते चलें कि समाजवादी पार्टी में इन दिनों नाम और चिन्ह को हथियाने की लड़ाई बड़ी तेजी से अखिलेश और मुलायम गुट के बीच चल रही है जिसमें 1 जनवरी के बाद लगातार विभिन्न स्तर पर मुलायम सिंह यादव के आवास पर अखिलेश सरकार के कई मंत्रियों बर्खास्त मंत्रियों शिवपाल सिंह यादव और अमर सिंह के बीच गहन मंत्रणा चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।

सूत्रों के मुताबिक अब अखिलेश यादव और मुलायम अलग-अलग प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाले हैं। दोनों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव में दोनों गुटों के प्रत्याशी उतरेंगे पर इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी खाते सीज करा दिए हैं, जिन खातों में तकरीबन 550 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति है।

अखिलेश यादव के इस कदम के बाद उनके पिता मुलायम सिंह यादव गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।