Breaking News

अखिलेश की रैली में महिलाओं को मिलेगा पेटीकोट और ब्लाउज

akhilesh-rallyलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं। हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टियों की उपलब्धियां गिनाता घूम रहा है। राहुल गांधी पूरे यूपी में खाट सभा और किसान यात्रा के द्वारा 27 साल बाद कांग्रेस को वापस यूपी की सत्ता दिलाने में लगे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं रहना चाहती। बीते दिनों सामाजवादी परिवार में चल रहा गृह कलेश अब कम हो गया है। अब अखिलेश यादव चुनाव प्रचार का आगाज गाजीपुर से करने जा रहे हैं।

गाजीपर के सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी ने सीएम अखिलेश यादव की सोमवार को होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं। विधायाक जी ने अखिलेश की सभा में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए एक गजब की तरकीब निकाली। पासी मे गांव-गांव जाकर महिलाओं को साड़ियां बांटी हैं। साथ ही यह भी कहा है कि जो महिलाएं सभा में यही साड़ी पहनकर आएंगी, उन सबको पेटीकोट और ब्लाउज के कपड़े ही नहीं, बल्कि उसकी सिलाई के भी पैसे दिए जाएंगे। विधायक सुभाष ने महिलाओं से वादा किया है कि अगर वो सभा में आएंगी तो उनको मौके पर छाता, लंच और सिलाई के पैसे दिए जाएंगे। सुभाष पासी साल 2012 में सपा सरकार में शामिल हुए थे, इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी में थे।