Breaking News

अंतरराज्यीय अवैध पिस्टल सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार

खरगोन। गत करीब एक वर्ष से पुलिस को चकमा देर रहा अवैध पिस्टल सप्लायर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। जिले सहित आसपास के जिलों और अन्य प्रदेशों तक अवैध सप्लाई करने वाले आरोपित 38 वर्षीय गोपाल पुत्र सोभाग सिंह सिकलीगर निवासी सतीपुरा थाना भगवानपुरा पर एसपी ने एक हजार का ईनाम भी घोषित किया था।सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को बिस्टान रोड़ से गिरफ्तार किया तलाशी में आरोपित के पास से तीन पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए गए आरोपित के खिलाफ बलकवाड़ा और भगवानपुरा सहित अमृतसर पंजाब में भी प्रकरण दर्ज है। पुलिस कंट्रोल कक्ष में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आरोपित गोपाल शातिर होकर पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था। सोमवार को खरगोन थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल अवैध हथियार लेकर बिना नंबर की बाइक से बिस्टान की ओर से खरगोन आ रहा है। आरोपित ने पीली हाफ टी शर्ट, नेवी ब्लू लोअर पहना हौर सिर पर दस्तार बांधा है। इस पर भगवापुरा थाना प्रभारी को आरोपित का पीछा करने के निर्देश दिए लेकिन आरोपित वहां से निकल गया इस पर स्थानीय पुलिस टीम ने तत्काल बिस्टान रोड़ भोंगा नाले के पास पहुंचकर चैकिंग शुरू की रात करीब 10.40 बजे बताए हुलिए अनुसार संदिग्ध बाइक से आता दिखा पुलिस टीम को देखकर आरोपित बाइक पलटाकर भागने लगा पीछे से दूसरी टीम को आते देख आरोपित बाइक से कूद कर खेत की ओर भागने लगा इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने अपना नाम गोपाल पुत्र सोभागसिंह बताया बाइक की तलाशी लेने पर थैली में दो पिस्टल मिली वही आरोपित की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक पिस्टल मिली इसमें दो जिंदा कारतूस लोड थे। इसकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार बताई गई आरोपित से बिना नंबर की बाइक व एक मोबाइल भी जब्त किया गया।