मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश लाने का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों दल ऐसी स्थिति बनाने की फिराक में हैं, जिससे किसी को बहुमत ना मिले। मोदी ने यहां आयोजित चुनावी रैली में कहा, ‘चुनाव के पहले तीन चरणों में अपनी हार पक्की होती देख एसपी और बीएसपी ने नया खेल शुरू किया है। हम हारें तो भले हारें, हमारी सीटें कम हों तो हो जाएं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिए।’
मऊ में अपनी पहली रैली में मोदी ने कहा, ‘मैं एसपी और बीएसपी से कहना चाहता हूं कि आप बीजेपी को हराने के लिए चाहे जो करें, मुझे कुछ दिक्कत नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए। आप सोचते हैं कि त्रिशंकु विधानसभा बनेगी तो आप लोगों को सौदेबाजी करने का मौका मिलेगा। यूपी की जनता ने लोकसभा चुनाव में बता दिया है। यही यूपी इस चुनाव में भी भारी बहुमत से बीजेपी को विजयी बनाएगा।’
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पश्चिम से पूरब तक, सब लोगों ने मान लिया है कि अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उनके साथी दलों की सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रदेश में अकेले ही पूर्ण बहुमत मिलेगा, मगर इसके बावजूद सभी सहयोगी छोटे दल भी सरकार का हिस्सा होंगे। मोदी ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर भी हमला किया और कहा, ‘शुरू में अखबारों में फोटो छपने लगी तो हौसला बुलंद हो गया कि जोड़ी जम गई। ऐसे नशे में आ गए कि सोचा कैमरा को मूर्ख बना लिया, वैसे ही जनता को भी बना लेंगे, लेकिन जनता दूध का दूध और पानी का पानी करना जानती है।’
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी और एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, कुछ लोगों ने खुद को प्रचार से अलग कर लिया।