सीतापुर। उत्तर प्रदेश में किसान रैली पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को सीतापुर में एक अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा। सीतापुर में रोड शो के दौरान एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया।
राहुल गांधी रोड शो के दौरान लोगों से मिल रहे थे। राहुल को मिलने और उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ जमा थी। तभी एक जूता राहुल गांधी की सुरक्षा को भेदता हुआ उनके पीछे खड़े नेता को लगा। पुलिस ने जूता फेंकने वाले को तुरंत पकड़ लिया है और उसकी पहचान हरिओम मिश्रा के रूप में हुई है।
Local hurls a shoe towards Congress VP Rahul Gandhi during his road show in Sitapur(UP),detained by police pic.twitter.com/oU3YsB3Fru
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2016
शास्त्री नगर के रहने वाले हरिओम ने पकड़े जाने के बाद कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी से नाराज है। उसने कहा, ’60 साल जब कांग्रेस ने राज किया तब किसानों की बदहाली याद नहीं आई? आज ही किसानों की बदहाली की बात क्यों कर रहे हो?’
उसने आगे कहा, ’18 जवान हमारे मारे गए तब भी राहुल को उनका रोड शो याद रहा। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने की जरूरत नहीं महसूस की।’ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।