Breaking News

सरहद के दोनों तरफ छाए कोहली, पाक में ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में

win-over-pakistanनई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाने वाले विराट कोहली सरहद के दोनों ओर छाए हुए हैं। भारत से ज्यादा पाकिस्तान में विराट की ‘विराट’ पारी की चर्चा हो रही है। पाकिस्तान में कोहली ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। भारत में क्रिकेट प्रशंसक जहां कोहली की तुलना गोली से कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि विराट ने ही पाकिस्तान से मैच छीन लिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा बल्लेबाज नहीं देखा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने भी शनिवार को कहा कि विराट कोहली में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता है। इमरान खान ने कहा, ‘कोहली में काफी काबिलियत है। टीम उन पर निर्भर करती है। वह टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। वह भविष्य में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बन कर उभरेंगे, मुझे उनमें प्रतिभा दिखाई देती है।’ इमरान ने कहा है कि कोहली सारे रेकार्ड्स ध्वस्त कर सकते हैं।


खान ने बंगाली चैनल एबीपी आनन्दा से बातचीत में कहा, ‘उनमें कमी निकलना काफी मुश्किल है। वह विकेट के दोनों तरफ अच्छा खेलते हैं। वह फ्रंट फुट और बैकफुट दोनों जगह मजबूत हैं।’ इमरान ने भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘धोनी की कप्तानी की शैली और रेकार्ड दोनों ही काबिलेतारीफ हैं। वह हमेशा आगे रहते हैं। उनके पास अनुभव है और वह दबाव में शानदार खेलते हैं।’

इमरान खान के अलावा पाकिस्तान की पूर्व पेस सनसनी शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की। शोएब ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्विट में कहा, ‘विराट कोहली बेस्ट फिनिशर हैं। अपने पिछले 20 साल के क्रिकेट करियर में मैंने ऐसा बल्लेबाज नहीं देखा। लेकिन पाकिस्तान ने मैच जीतने के लिए पूरा प्रयास किया।’ यही नहीं खुद पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा कि विराट कोहली हमसे इस मैच को छीन ले गया। उसने शानदार बल्लेबाजी की।

पाकिस्तानी पत्रकार समी युसुफजई ने तो विराट की तारीफों के पुल ही बांध दिए। समी ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान को कोहली के रिटायरमेंट तक इंतजार करना होगा। कोहली की मौजूदगी में पाक टीम भारत को कभी वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं हरा सकता।’ मैच के दौरान ही युसुफजई ने लिखा कि पाकिस्तान को सिर्फ बारिश ही बचा सकती है।