
सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने हामिद अंसारी को पत्कर लिखकर कहा कि अब रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। ऐसे में उन्हें आगे से हटाकर सदन में पिछली सीट पर जगह दी जाए। गौरतलब है कि अभी तक रामगोपाल यादव सदन में आगे की कतार में बसपा सुप्रीमो मायावती के पास बैठते रहे हैं।
राज्यसभा के सभापति को मुलायम सिंह यादव का पत्र मिला है जिसमें रामगोपाल यादव को सपा से निष्कासित किए जाने की बात कही गई है। यह जानकारी राज्ससभा के सभापति हामिद अंसारी के ओएसडी गुरदीप सिंह सप्पल ने ट्वीट कर दी।
नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में जरूर थोड़े बहुत मतभेद हैं, लेकिन बेटे अखिलेश के साथ कोई विवाद नहीं हैं। पूरे विवाद की जड़ एक-दो लोग हैं जिन्होंने हमारे लड़के को बहका दिया है। मैं जाते ही ठीक कर दूंगा।