
गुड्डन को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। ऑडियो में दो लोगों की बातचीत में शुरुआत की गु्ड्डन से हो रही है। जिसमें जो व्यक्ति विकास बनकर बात कर रहा है वह कहता है कि गुड्डन का फोन स्विच ऑफ जा रहा है। उसका नम्बर चाहिए। दूसरी तरफ फोन पर व्यक्ति ने भी यही जानकारी दी कि उसकी गुड्डन से कोई बात नहीं हुई है। उसके बाद विकास बने युवक ने जानकारी दी है कि वह ग्वालियर में है और सुरक्षित है। दूसरी तरफ फोन पर मौजूद व्यक्ति ने उसे सभी प्रकार की मदद मिलने का आश्वासन दिया है।
फेसबुक ग्रुप को लेकर था परेशान
कथित विकास और दूसरे व्यक्ति के बीच एक फेसबुक ग्रुप को लेकर बात हुई है। जिसमें गुड्डन एडमिन है। यह फेसबुक आईडी सोशल मीडिया पर प्रयोग की जा रही है ऐसा कथित विकास ने कहा है। अब यह किसी प्रकार का कोड है या फिर किसी ऐसे ग्रुप के बारे में बात हो रही है जिसमें सूचनाएं ज्यादा हैं।
विनय तिवारी गुड्डन के हाथ में था
कथित विकास पूरे कॉल में गुड्डन को पूछ रहा है। साथ ही कह रहा है कि बचने के लिए व्हाट्सएप कॉल कर रहा है। इसके अलावा जेल गए निलंबित चौबेपुर एसओ विनय तिवारी के लिए कहा है कि वह गुड्डन के हाथ का था। सारा सिस्टम उसी ने संभाल रखा था।