लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ठाकुरगंज में संदिग्ध आंतकी को यूपी ATS के कमांडो ने मार गिराया.यूपी एटीएस ने यहां के हाजी कालोनी में सर्च ऑपरेशन किया। इस दौरान आंतकियों ने फायरिंग भी की। ठाकुरगंज में फायरिंग से चारों तरफ दहशत का माहौल है। एटीएस के 20 कमांडो सर्च ऑपरेशन में लगे हैं। सूत्रों की माने तो हाजी कालोनी मस्जिद के पास छिपा आतंकी है।
आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है. कमांडो आपरेशन ४ बजे शाम को शुरू हुआ और लगभग ढाई घंटे बाद एक आतंकी को मार गिराया गया. बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश पुलिस के इनपुट पर ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकी के ठिकाने को घेरा गया था और सरेंडर से इनकार के बाद एटीएस ने उसके कमरे में आंसू गैस के गोले छोड़े। संदिग्ध को बेहोश कर ज़िंदा अरेस्ट करने के लिए एटीएस ने स्मोक अंदर डाला। मगर उसके बाद आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. कमांडो कार्यवाही के वक्त मुठभेड़ के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हाईअलर्ट कर दिया गया था और सुरक्षा के बंदोबस्त तेज , सघन तलाशी भी शुरू कर दी गयी थी।