लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लखनऊ में जनसभा की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है। एआईएमआईएम ने गुरुवार को रिफाह-ए-आम क्लब में ओवैसी की जनसभा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी।’
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि हमारी पार्टी कानून का पालन करने वाली है। यदि, अनुमति नहीं मिली, तो जनसभा नहीं होगी। ओवैसी लखनऊ आकर कल्बे जवाद से मुलाकात करेंगे और फिर नदवा के मौलाना से मुलाकात कर फैजाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
फैजाबाद से वह आजमगढ़ जाएंगे। दूसरे दिन ओवैसी आजमगढ़ के संजरपुर और सरायमीर सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे।