रियो। भारत की ओर से पहली बार ओलंपिक खेलों में चार खिलाड़ी क्वालीफाई करने में सफल रहे थे, लेकिन अनुभवी अचंत शरत कमल के पहले दौर से हारने के साथ ही रियो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया।
इससे पहले मौमा दास, मणिका बत्रा और सौम्यजीत घोष भी अपने-अपने पहले दौर का मुकाबला हारकर बाहर हो चुके हैं।
शनिवार को हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में शरत कमल को रोमानिया के उनके प्रतिद्वंद्वी आद्रियान क्रिसान ने 11-8, 14-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराया। शरत कमल मात्र 38 मिनट आद्रियान के सामने टिक सके और एकमात्र गेम जीत सके।