
उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए समाजवादी पार्टी के सरकार में रहे सभी निगम अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं, सभी दर्जा प्राप्त मंत्रियों को भी पद से हटा दिया गया है। इस फैसले से करीब 100 से ज्यादा सपा नेताओं की लाल बत्ती छीन जाएगी।