लखनऊ। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि यूपी में भाजपा का जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वह बहुत तेज़ सोच से चलने वाला मुख्यमंत्री होगा. यह मुख्यमंत्री इतनी तेज़ी में विकास करेगा कि बीते 14 साल की सरकारों का कार्यकाल लोग याद नहीं रखना चाहेंगे. यूपी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक अनौपचारिक बातचीत में अपने मुख्यमंत्रित्व काल को याद किया.
अपने कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कल्याण सिंह ने कहा कि जब मैं यहाँ कला मुख्यमंत्री था तब बोर्ड परीक्षाओं में धांधली के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. परीक्षाओं को खराब करने की कोशिश करने वाले न जाने कितने ही लोग जेल चले गये. कल्याण सिंह ने बताया कि जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब यहाँ सबसे अच्छे अफसरों को तैनात किया गया था. पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिये एसटीएफ का गठन किया गया था.