लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम आते-आते बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीँ , समाजवादी पार्टी में हार को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. चुनाव के दौरान पूरी तरह से किनारे कर दिए गए सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घमंड की हार है. शिवपाल ने इस हार को समाजवादी पार्टी की हार मानने से इंकार किया.
उन्होंने कहा कि न तो यह समाजवादियों की हार है, न ही यह समाजवादी पार्टी की हार है. यह घमंड की हार है. बता दें कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही समाजवादी खेमे में अखिलेश गुट पर हमले होने शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव ने की. साधना यादव ने कहा था कि किसी को भरोसा नहीं था कि अखिलेश बागी हो जाएगा. जिस तरह से मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव का अपमान किया गया, वह नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा था कि मुझ पर कई झूठे आरोप लगाए गए, जो अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी.