नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, पटना और गुवाहाटी समेत देश के कई इलाकों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके शाम 7 बज कर 25 मिनट के आसपास महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन से 134 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 थी। अभी जान-माल के किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।
अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके आए। ये झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
Prelim. Report M6.9 – 74km SE of Mawlaik, Burma You can report feeling the earthquake at:https://t.co/OHAGBU6O0l pic.twitter.com/EjUwVGaqCl
— USGS (@USGS) April 13, 2016
भूकंप के झटकों के बाद घरों से बाहर निकले लोग
हाल ही में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के ये झटके रविवार करीब 4 बजकर 1 मिनट पर महसूस किए गए और करीब 2 मिनट तक आते रहे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 थी इन भूकंप के झटकों का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर स्थित हिंदुकुश पहाड़ियों को बताया गया था।