नई दिल्ली। बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने खुलासा किया कि हाल ही में टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली एक रन की हार से टीम के खिलाड़ी इतने निराश थे कि उन्होंने उस रात डिनर तक नही किया था। कश्मीर में छुट्टियां मना रहे मुर्तजा ने बताया कि हम उस हार से खासे परेशान थे और हममें से किसी ने उस रात डिनर नहीं किया था। हार जीत भले ही खेल का हिस्सा हो लेकिन हम वह मैच किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहते थे।
एक लोकल वेबसाइट के मुताबिक सोनमर्ग से श्रीनगर लौटते हुए मुर्तजा ने जब कुछ स्थानीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी को रोककर खिलाड़ियों से मुलाकात की और एक लड़के के सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी सदमे में थे। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने वहां मौजूद युवाओं को गेंदबाजी के कई गुर भी सिखाए।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में ज्यादातर समय बांग्लादेश टीम इंडिया पर हावी था लेकिन आखिरी ओवर में अति आत्मविश्वास और कप्तान धोनी के शानदार नेतृत्व के चलते भारत वह मैच बांग्लादेश से जीतने में कामयाब हो गया था।