लाहौर। पाकिस्तान ने एक शीर्ष अधिकारी को निर्देश दिया है कि मुंबई आतंकी हमला मामले के 24 गवाहों को उनके बयान दर्ज कराने के लिए यहां भेजने के मामले को भारत के साथ उठाया जाए ताकि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी हो सके।
मुंबई मामले के अभियोजन प्रमुख चौधरी अजहर ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने अपने दक्षिण एशिया महानिदेशक को पत्र लिखकर मुंबई हमला मामले में निचली अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए 24 भारतीय गवाहों को पाकिस्तान भेजने का मामला भारत सरकार के सामने उठाने को कहा।’
उन्होंने कहा कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने 24 गवाहों को पाकिस्तान भेजने के बारे में भारत सरकार को सीधे पत्र लिखा था और अब उसने इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए डीजी दक्षिण एशिया से कहा है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने पहले ही साफ कर दिया है कि मुंबई मामले को तब तक आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, जब तक भारत अपने गवाहों को उसके महत्वपूर्ण बयान दर्ज कराने के लिए यहां नहीं भेजता है।’
अभियोजन के अनुसार, सभी पाकिस्तानी गवाहों ने अपने बयान दर्ज करा दिये हैं। अजहर ने कहा, ‘गेंद भारत के पाले में है। अगर वह मुंबई मामले को जल्दी खत्म कराना चाहता है तो उसे यहां अपने गवाह भेजने होंगे।’ अजहर संघीय जांच एजेंसी के विशेष अभियोजक भी हैं। हाल में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसने मुंबई मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने के लिए भारत से ‘अतिरिक्त सबूत’ देने को कहा।