टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में मौजूद अस्पतालों को इमर्जेंसी सेवाओं के लिए तैयार रहने को कहा गया है। अगले आदेश तक सभी पुलिस वालों, डॉक्टरों और नर्सों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
FLASH: Villages in Punjab which are 10KM from International Border with Pakistan are being evacuated, additional BSF troops move in
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
बता दें कि भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक आतंकियों के 7 ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया। भारतीय डीजीएमओ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुरुवार को यह जानकारी दी गई।