नई दिल्ली/लखनऊ। पैसे उनसे ले लो, वोट हमें दे दो। इस बयान पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव बुरी तरह घिर गए हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है। इसी तरह का बयान आम आदमी पार्टी मुखिया केजरीवाल ने दिया था तो उन पर बीते दिनों आयोग मुकदमा करा चुका है।
दरअसल भदोही में चार मार्च को अखिलेश ने सभा संबोधित की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि धन किसी और से लीजिए और वोट साइकिल को दीजिए। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने सात मार्च तक जवाब-तलब किया है। आयोग का मानना है कि मतदाताओं को रिश्वत देने और लेने के लिए प्रेरित करना अपराध है। अखिलेश से पहले केजरीवाल ने गोवा चुनाव प्रचार के दौरान पैसे विरोधी दलों से लेकर वोट झाड़ू को देने की बात कही थी। जिस पर आयोग ने न केवल फटकार लगाई थी बल्कि मुकदमा भी कायम किया था। केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर भी इस तरह के गलत बयान में घिर चुके हैं।