गौरतलब है कि भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीएमओ रणबीर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए हमले के लिए तैयार आतंकियों को मार गिराया है।
Pakistanis who r still denying India’s surgical strikes are like…. #ChakDeIndia#ModiPunishesPak pic.twitter.com/IGxHXo60dR
— Xtar Ar (@Xtar_Ar) September 29,
Ek Ek Ko Chun Chun K Maro …… Jarurat padhe tho sunny Paaji ko v bula lo #ModiPunishesPak#ChakDeIndia #56InchRocks pic.twitter.com/iox4J2tj7j
— M-JAY (@itsjay007) September 29,
उन्होंने कहा कि इस साल सीमा पर 20 घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना ने नाकाम की हैं। इस दौरान हमने जीपीएस सहित तमाम चीजें बरामद कीं। हमने पाकिस्तान के उच्च स्तर तक इसके सबूत दिए और इस मुद्दे को हमने पाकिस्तान के सामने उठाया। हमने उन्हें इन आतंकियों को काउंसलर एक्सेस देने का भी ऑफर दिया। लगातार उन्हें आगाह करने के बाद भी उन्होंने आतंकियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।