फ्लोरिडा। तीन-तीन साल की ये तीनों बच्चियों- हीटन, होल्डन और वाइल्डर के लिए हफ्ते का सबसे बढ़िया दिन कचरा उठाने वाला दिन होता है। इनकी मां मार्था सुगल्सकी फ्लोरिडा में टेलिविजन एंकर हैं। मार्था ने अपने पड़ोस के फुटपाथ का एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में कचरे कचरे उठाने वाले लोग हैं और उनकी तीनों नन्ही बेटियां।
पिछले हफ्ते यह विडियो वायरल हो गया। 32 मिलियन लोगों ने इसे देखा और प्रशंसकों की लाइन लग गई। ऐक्टर टाइरिस गिब्सन भी इसके फैन हो गए। इस विडियो में दिख रहा है कि कूड़े उठाने वाले ट्रक के आने से पहले तीनों बच्चियों फुटपाथ पर आकर इंतजार कर रही हैं। जैसे ही ट्रक वहां आया तीनों बच्चियां आवाज देने लगती हैं। ये सड़क पर आकर ट्रक को रुकने के लिए हाथ देती हैं। फिर ये तीनों कूड़े उठाने में मदद करती हैं। कूड़े उठाने वाले दोनों लोग बच्चियों को गोद में उठा लेते हैं।
देखें विडियो