नई दिल्ली। जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में आतंकी अफजल गुरु के समर्थन और देशविरोधी नारे लगाए जाने के खिलाफ पूर्व सैनिक सड़क उतरे हैं। पूर्व सैनिकों ने रविवार को दिल्ली के राजघाट पर एकता मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए हैं, पूर्व सैनिकों के इस मार्च को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। पूर्व सैनिक राजघाट से लेकर संसद मार्ग तक मार्च कर रहे हैं।
Delhi: Ex-servicemen take out ”March For Unity” from Rajghat against anti-national activities at #JNU pic.twitter.com/FaOd8IrhZW
— ANI (@ANI_news) 21-फ़रवरी-2016
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि जहां तक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस की बात है तो देश की सैन्य बल ही हमारी अभिव्यक्ति की आजादी और बहस को सुनिश्चित करने का काम करते हैं।
As v have this debate on freedom of speech our forces r making sure v stay in position to keep debating.
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) 21-फ़रवरी-2016
पूर्व सैनिकों का कहना है कि जूएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जाना उन शहीदों का अपमान है, जो देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जान गंवा देते हैं। गौरतलब है कि सत्ताधारी दल बीजेपी भी 18 से 20 फरवरी तक देश भर में जेएनयू के मुद्दे पर देश भर में ‘जन स्वाभिमान अभियान’ चला रही है।